Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए हेरिटेज निगम के सभी अधिकारी लगातार फिल्ड में सक्रिय नजर आ रहे है। धुलंडी के दूसरे दिन निगम आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर जोन उपायुक्त ने क्षेत्र में दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिन वार्डों में पिछले कई समय से कचरा नहीं उठाने की शिकायत आ रही थी, उन वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कराई। साथ ही सड़क पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की। आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अधिकारी लगातार फिल्ड निरीक्षण कर रहे है। सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को भी वार्डो में सफाई रखने के लिए पाबंद किया है। कुछ जगहों पर सफाई होने के बाद आमजन कचरा फेंक रहे है। उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान नगर निगम अधिकारी सड़क पर स्वच्छता को लेकर लगातार वॉच रखेंगे।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाया जा सके। वहीं, किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप बंबानी जी ने वार्ड 60,61,62,64,65, और 66 का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डों के स्वास्थ्य निरीक्षक भी उपस्थित रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन करना और स्वच्छता की स्थिति को और बेहतर बनाना था।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने और जीवीपी प्वाइंट बंद करने के निर्देश दिए और आवश्यक सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को स्वच्छता संबंधी कमियों को तुरंत दूर करने और नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश