Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 04 फरवरी (हि. स.)। बेटे ने मां की गला रेतकर हत्या कर दी है। घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा इलाके से मंगलवार देर शाम सामने आई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत महिला का नाम कौशल्या मल्लिक है। जबकि आरोपित बेटे का नाम अजय मल्लिक है। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला कौशल्या को शराब की लत थी। जिससे बेटा अजय परेशान रहता था। कौशल्या रोजाना शराब पीकर इलाके के लोगों के साथ गलत व्यवहार करती थी। जिसे लेकर अजय के साथ उसका हमेशा विवाद होता। काम से घर लौटने पर अजय को रोजाना इलाके के लोग उसकी मां की करतूतों की शिकायत करता था। इसी को लेकर आज एक बार फिर मां और बेटे में विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद बेटे ने धारदार हथियार से मां का गला रेतकर हत्या कर दी। फिर प्रधान नगर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर लिया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपित बेटे को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार