Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाकुम्भ नगर, 4 फरवरी(हि.स.)। जूना अखाडे की शाखा श्रीआनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर कानपुर के जीर्णोद्वार हेतु काली रोड पर जूना अखाडे के परिसर में गुप्त नवरात्रि के चल रहे अनुष्ठान शत चंडी महायज्ञ व श्रीरूद्र चंडी महायज्ञ में देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी ने विश्व के कल्याण व मंगल हेतु आहुति दी। सभी ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज व जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री व मंदिर के मुख्य महंत श्रीमहंत हरि गिरि महाराज का आशीर्वाद भी लिया। यह अनुष्ठान 28 जनवरी से चल रहा है।
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने प्रधान वेदी पूजन मंदिर के चारों सहायक महंत जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के सभापित श्रीमहंत उमाशंकर भारती महाराज, श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंत्री श्रीमहंत केदार पुरी महाराज व श्रीदूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के साथ किया। शत चंडी महायज्ञ व रूद्र चंडी महायज्ञ थानापति अरूण भारती व अजय पुजारी की देख-रेख में मुख्य आचार्य प्रामोद तिवारी 31 पंडितों के साथ कराया और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाडे की शाखा आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर कानपुर के जीर्णोद्वार हेतु काली रोड पर जूना अखाडे के परिसर में आयोजित गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान, शत चंडी महायज्ञ व श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के साथ सभी देवी-देवताओं का पूजन पांच फरवरी तक चलेगा। बुधवार को निर्वाण मंत्री शैलजा गिरी महाराज, सचिव श्रीमंहत सहजानंद गिरि महाराज, प्रकाश पहलवान, मुनि लाल पांडे आदि ने भी पूजन व महायज्ञ में भाग लिया। सभी आयोजन थानापति अरूण भारती, थानापति नीलकंठ महाराज व अजय पुजारी की देखरेख में हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय