Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण भी किया
गाजियाबाद, 27 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. मीनाक्षी भराला ने गुरुवार को गाजियाबाद में जन सुनवाई की। आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण भी किया और पुष्टाहार भी वितरित किया।
डॉ मीनाक्षी भराला आज यहां लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पहुंची तथा जनपद के अधिकारियों के साथ परिचय बैठक एवं महिला जनसुनवाई व सम्बंधित विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
जन सुनवाई कार्यक्रम में 19 महिलाओं की शिकायतों पर जनसुनवाई की गयी। जिसमें 06 प्रकरणों में सदस्य ने सीधे विभागाध्यक्षों से वार्ता करते हुए शिकायतों के शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। अन्य मामलों में सम्बंधित विभागों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर आख्या य महिला आयोग उलखनऊ को प्रेषित करने हेतु निर्देश दिए। बाद में उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र ग्राम करहेड़ा का निरीक्षण करते हुए पुष्टाहार वितरित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से एडीसीपी क्राइम सच्चिदानन्द, उप मुख्य चिकित्साधिकारी अनुराग, बीएसए ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त श्वेता, महिला थाना प्रभारी रितु सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली