Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नमक्कल, 02 फरवरी (हि.स.)। नमक्कल जिले के कोमारपालयम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम के दौरान बैल के हमले में 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सलेम जिले के थलाइवासल निवासी थॉमस अल्वा एडिसन के रूप में हुई है।
थॉमस बैल प्रशिक्षक था। वह गेट से बाहर निकले एक बैल को काबू करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरानसांड की सींग उसके गले में घुस गई। उसे कुमारपालयम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इरोड के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी