Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 02 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर डेरा बाबा रुद्रा नंद नारी, ऊना के अधिष्ठाता श्री श्री 1008 हेमानंद जी महाराज की पावन उपस्थिति रही। उप मुख्यमंत्री की पुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री भी इस पुण्य अवसर पर उनके साथ रहीं।
तीर्थराज प्रयाग में संगम तट पर पावन डुबकी लगाते हुए उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज का संगम स्थल अध्यात्म, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है, जहां आकर मन को अपार शांति और आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है।
इस अवसर पर अग्निहोत्री ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है तथा समाज में सद्भाव और एकता का संदेश फैलाता है।
संगम स्नान के पश्चात उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और स्थानीय श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी आस्था व भावनाओं को जाना।
वे साेमवार काे प्रयागराज में विभिन्न मंदिरों में दर्शन एवं वहां व्यवस्थाओं का भी अवलोकन करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल