Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 2 फ़रवरी (हि.स.)। अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) प्रमुख टीटीवी दिनाकरन ने अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले की रिपाेर्टिंग कर रहे पत्रकारों को तमिलनाडु पुलिस के धमकाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एसआईटी और पुलिस से निष्पक्ष जांच करने और पत्रकारों को परेशान करना बंद करने का आग्रह किया।
एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में एसआईटी और तमिलनाडु पुलिस से विश्वविद्यालय की छात्रा के मामले में असली अपराधियों को खोजने और उन्हें सजा दिलाने के लिए ईमानदारी से जांच के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।दिनाकरन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ व्हाट्सएप के जरिए समन भेजने और पत्रकारों के मोबाइल फोन जब्त करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की आलोचना की। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वे जांच के लिए आने वाले पत्रकारों को परेशान करना बंद करें और उनके मोबाइल फोन जब्त न करें। दिनाकरन ने पत्रकारिता की स्वतंत्रता का सम्मान करने और वास्तविक अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया।उल्लेखनीय है कि इस मामले काे लेकर पत्रकाराें ने 1 फरवरी काे पुलिस कार्रवाई के
खिलाफ चेन्नई प्रेस क्लब परिसर में प्रदर्शन किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी