कैथल: विदेश से रुपए भेजने का झांसा देखकर ट्रांसफर कार्रवाई रकम
6 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कैथल, 2 फ़रवरी (हि.स.)। विदेश में बैठा रिश्तेदार बताकर साइबर ठगने एक व्यक्ति को रुपए भेजने का झांसा दिया और उसे अपने खाते में 6 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव पाड़
सांकेतिक ठगी चित्र


6 लाख 90 हजार रुपए की ठगी

कैथल, 2 फ़रवरी (हि.स.)। विदेश में बैठा रिश्तेदार बताकर साइबर ठगने एक व्यक्ति को रुपए भेजने का झांसा दिया और उसे अपने खाते में 6 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव पाड़ला निवासी ईश्वर सिंह ने साइबर थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। उसे लगा कि चीका से उसका रिश्तेदार बोल रहा है। आरोपी ने कहा कि मौसा मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं और मैं आपके खाते में 16 लाख 75 हजार रुपए डाल रहा हूं। आप इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जब भी मैं आऊंगा तो आपको 2 महीने पहले बता दूंगा, फिर आप मुझे पैसे दे देना।

कुछ देर बाद उसने फिर फोन किया और कहा कि खाते में पैसे डाल दिए हैं। काफी देर बाद बैंक से फोन आया कि मैं मुंबई से बैंक मैनेजर बोल रहा हूं आपके खाते में 16 हजार 75 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। क्या आप पैसे ट्रांसफर करने वाले व्यक्ति को जानते हैं। उसने कहा कि वह पैसे ट्रांसफर करने वाले व्यक्ति को जानता है।

तब बैंक वाले ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। कुछ देर बाद उसके पास इस अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और कहा गया कि एजेंट का आपके पास कॉल आएगा और आप उसे कुछ पैसे ट्रांसफर कर देना। एजेंट ने कॉल करके कहा कि उसे आपके रिश्तेदार से 6 लाख 90 हजार रुपए लेने हैं। आप रकम मेरे अकाउंट में डाल दीजिए।

उसने पैसे आरोपी द्वारा बताए गए अकाउंट में डाल दिए। आरोपी जब उससे और रुपए मांगने लगे तो उसने अपने रिश्तेदार के पास फोन किया। इस पर रिश्तेदार ने कहा कि उसने कोई रुपया उसके खाते में नहीं भेजा है। वह तुरंत बैंक गया और वहां कर्मचारी ने खाता चेक करके बताया कि आपके साथ ठगी हुई है। साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज