Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,02 फ़रवरी (हि.स.)।जिले के रक्सौल प्रखंड स्थित जोकियारी पंचायत में रविवार को सीमा जागरण मंच ने गांव के बच्चों व बुजुर्गों के साथ भारत माता पूजन कार्यक्रम उल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिला सदस्य चंद्र शेखर सेवक ने की। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के तैल्य चित्र पर वरीय स्वयंसेवक आचार्य कपिल देव प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया।
मंच के विभाग संयोजक सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति अपनी जन्मभूमि को पूजनीय मातृभूमि के रूप में मानती है लेकिन आज की युवा पीढ़ी मैकाले की अराष्ट्रीय एवं कुशिक्षा नीति के कारण अपने आदर्श एवं लक्ष्य से भटक गया है।राष्ट्रीयता की भावना एवं मातृभूमि से प्रेम के भावनाओं को खत्म करने का प्रायोजित षड्यंत्र चल रहा है।इसलिए अपने मातृभूमि को वंदन पूजन जरूरी है।
उन्होंने बताया कि जिस भूमि के गोद में हम पले बढ़े, जिस मिट्टी से अन्न जल आदि प्राप्त करते हैं, वह हमारी माता तूल्य है। अपनी माता के साथ भारत माता का भी वंदन एवं पूजन करना हम सबका परम कर्तव्य है। मौके पर रजत सर्राफ, अखिलेश्वर मिश्रा, प्रतीक चन्द्र प्रसाद, निशु कुमार, सुनील कुमार, नवल प्रसाद, बादल कुमार, बबलू सिंह, एस के त्यागी सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार