Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 07 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी के उत्तर एकटियाशाल इलाके में साधु बनकर चोरी और ठगी की कोशिश करने पर एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ कर बिजली के खम्भे से बांध दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चार युवक रविवार को साधु के भेष में इलाके घूम रहे थे। आरोप है कि उनमे से एक युवक घर में घुसकर पहले गृहिणी से पानी मांगा। बाद में भगवान का नाम लेकर भविष्यवाणी सुनाकर उसे प्रभावित करने की कोशिश करने लगा। गृहिणी के 100 रुपये दान देने पर वह अधिक आशीर्वाद के नाम पर उसकी सोने की चेन भी उतरवाकर भगवान की तस्वीर लगे एक खाता के अंदर रख दिया। उसके बाद मौके से निकलने की कोशिश करने लगा। परिवार के सदस्यों को शक होने पर उन्होंने उसे रोककर खाता खोलने पर सोने की चेन निकला। इसके बाद स्थानीय लोग युवक को पकड़कर बिजली के खम्भे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दिया। इस बीच उसके साथी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर आशिघर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार