Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, ०7 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के नेतृत्व में रविवार को कुफरी में एक दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शिमला में पर्यटन सीजन शुरू होते ही बाहरी राज्यों और विदेशों से पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ रही है। सर्दियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग बर्फबारी का आनंद लेने यहां आते हैं। ऐसे में सुरक्षित यात्रा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा, वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज साथ रखने, नशे में वाहन न चलाने, और सनरूफ से बाहर न निकलने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि यदि यात्रा के दौरान किसी पर्यटक को कोई समस्या आती है तो वह बिना संकोच जिला प्रशासन से संपर्क कर सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर आम लोगों को आगे आकर घायलों की मदद करनी चाहिए। दुर्घटनास्थल पर वीडियो बनाने या फोटो खींचने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए, क्योंकि समय पर मदद किसी की जान बचा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मानवीय कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक होते हैं।
अभियान में एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि अभियान के दौरान इंटरसेप्टर वाहनों का भी उपयोग किया गया। हिमाचल प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसफॉर्मेशन परियोजना के तहत विश्व बैंक की सहायता से खरीदे गए ये वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। इनमें डेवलपर रडार, एल्को सेंसर, ब्लैक ग्लास डिटेक्ट सिस्टम, फ्लैशर डिटेक्टर सिस्टम, जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन सुविधाओं के कारण रात में भी गश्त करना आसान हुआ है और नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे ट्रैफिक प्रबंधन मजबूत हुआ है और अपराध नियंत्रण में भी सहायता मिल रही है।
एसपी ने बताया कि अब पुलिस रात की गश्त और त्वरित कार्रवाई के लिए इन इंटरसेप्टर वाहनों का सक्रिय उपयोग कर रही है, जिससे सड़क सुरक्षा और भी बेहतर होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा