Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बनिहाल, 07 दिसंबर (हि.स.)। रामबन जिले के चंद्रकूट में बगलिहार बांध से गाद निकालने का काम इस समय पूरे जोरों पर है। जलाशय से जमा पानी, गाद और लकड़ी को बाहर निकालने के लिए सभी गेट खोल दिए हैं। यह अभ्यास भंडारण क्षमता बढ़ाने और पानी के बहाव के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रखरखाव के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।
जैसे ही बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के दरवाजे खोले गए, बांध के नीचे चिनाब नदी में भारी मात्रा में गंदा पानी, गाद और लकड़ी का मलबा बहता देखा गया। ऑपरेशन का उद्देश्य बांध की दक्षता को सुरक्षित रखना, सुरक्षा में सुधार करना और रुकावट के जोखिम को कम करना है। गाद निकालने की प्रक्रिया रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जिसके बाद बगलिहार जलविद्युत परियोजना में बिजली उत्पादन शून्य हो गया।
अधिकारियों ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और पानी के बहाव में अचानक वृद्धि के कारण नदी के पास जाने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संबंधित विभागों के साथ समन्वय में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑपरेशन सुचारू और सुरक्षित रूप से संचालित हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता