Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धार, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में सादलपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लेबड़–नयागांव फोरलेन पर एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में केसुर निवासी 20 वर्षीय युवा अनाज व्यापारी अंशु जैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता 50 वर्षीय अनिल उर्फ चंपू सेठ गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता–पुत्र बलेनो कार से बदनावर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान खेरोद गांव के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और फोरलेन से नीचे खाई में जा गिरी और सीधे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल अनिल सेठ को स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य टीम की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi