बेतियामे में 11 लीटर विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बेतिया, 7 दिसंबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला में गश्ती के दौरान लौरिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई करते हुए भरवा टोली निवासी अशर्फी राय, पिता सूटू राय को उनके घर से 11 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। रविवार को पुलिस को गुप्त सूचन
बेतियामे में 11 लीटर विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार


बेतिया, 7 दिसंबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला में गश्ती के दौरान लौरिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई करते हुए भरवा टोली निवासी अशर्फी राय, पिता सूटू राय को उनके घर से 11 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब का भंडारण किया गया है, जिसके आधार पर टीम ने मौके पर छापेमारी कर शराब बरामद की।थानाअध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि तलाशी के क्रम में कुल 11 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक