Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 2 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई मनपा ने बुधवार 3 दिसंबर से गुरुवार 4 दिसंबर तक 15 प्रतिशत पानी कटौती के अपने फैसले को रद्द कर दिया है। यह कदम भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुंबई में बड़ी संख्या में आने वाले अनुयायियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
मुंबई मनपा ने 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 4 दिसंबर सुबह 10 बजे तक 15 फीसदी पानी कटौती का निर्णय लिया था। भांडुप जल शोधन केंद्र को पानी सप्लाई करने वाली 2750 मिमी व्यास की तानसा पाइपलाइन को बदलने का कार्य प्रस्तावित था। इस काम के चलते शहर के कुल 14 वार्डो में पानी की कटौती की जानी थी। जलवाहिनी बदलने के लिए लगभग 24 घंटे का समय जरूरी था।
कटौती का प्रभाव मुंबई शहर के ए, सी, डी, जी दक्षिण, जी उत्तर विभागों के साथ पश्चिम उपनगरों के एच पूर्व, एच पश्चिम, के पश्चिम, पी दक्षिण, पी उत्तर, आर दक्षिण, आर मध्य और पूर्व उपनगरों के एल और एस विभागों पर पड़ने वाला था। बाबासाहब के अनुयायियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए पानी कटौती निर्णय रद्द कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार