58 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट नाहन में आरम्भ
नाहन, 01 दिसंबर (हि.स.)। 58वीं राज्य स्तरीय सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता साेमवार काे नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आरम्भ हुई। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 12 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश फुटबाल संघ ने किया है। यहीं से
58 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट नाहन में हुआ आरम्भ,प्रदेश से 12 जिलों से टीमें ले रही भाग।


नाहन, 01 दिसंबर (हि.स.)। 58वीं राज्य स्तरीय सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता साेमवार काे नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आरम्भ हुई। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 12 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश फुटबाल संघ ने किया है। यहीं से फुटबाल की प्रतिष्ठित संतोष ट्राफी के लिए भी टीम का चयन भी किया जाएगा।

चार दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व राज्य प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने किया।रूपिंद ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि फुटबाल नाहन की पहचान रही है और अनेक खिलाडी यहां से राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। अब इस तरह के टूर्नामेंट होने से दोबारा नाहन में फुटबाल लोकप्रिय होगा।उन्होंने कहा कि सिरमौर में खेलों के लिए अलग जोश है और हाल ही में जिला की बेटियों ने वर्ल्ड कबड्डी में जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है और खेलों में रोजगार भी दिया जा रहा है और ईनाम राशि भी बढाई गई है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर