स्पाइकर के 'दौर अपना है' इवेंट में चमके विद्युत जामवाल
कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल अपनी फिटनेस और शानदार एक्शन स्टाइल के कारण युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं। इसी ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए डेनिम और लाइफस्टाइल ब्रांड स्पाइकर ने अपने युवा-केंद्रित कैंपेन ''दौर अपना है'' के तहत एक विशेष इवेंट आयोजित
विद्युत जामवाल - फोटो सोर्स एक्स


कमांडो फेम एक्टर विद्युत जामवाल अपनी फिटनेस और शानदार एक्शन स्टाइल के कारण युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं। इसी ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए डेनिम और लाइफस्टाइल ब्रांड स्पाइकर ने अपने युवा-केंद्रित कैंपेन 'दौर अपना है' के तहत एक विशेष इवेंट आयोजित किया, जहां ब्रांड एंबेसडर विद्युत जामवाल की मौजूदगी ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, भीड़ में उत्साह की लहर दौड़ गई। उनका आत्मीय अंदाज़ और प्रशंसकों के साथ उनका जुड़ाव इवेंट की सबसे बड़ी खासियत रहा।

इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा पावर ग्रिप चैलेंज, जिसमें विद्युत ने युवाओं को आगे आकर अपनी ताकत और आत्मविश्वास दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। फैन्स की चीयर और रोमांचक माहौल ने इस प्रतियोगिता को खास बना दिया।

ऑन-ग्राउंड गतिविधियों के बाद विधुत स्पाइकर स्टोर पहुंचे, जहां उन्होंने फैन्स से मुलाकात की और नए कलेक्शन को करीब से देखा। स्टोर में प्रभावशाली फुटफॉल देखने को मिला, और युवा खरीदार ग्लोबल ट्रेंड्स व मॉडर्न डिज़ाइन्स से प्रभावित दिखाई दिए। सीईओ संजय वखारिया और विद्युत जामवाल ने इस उत्साह को ब्रांड और युवाओं के मजबूत कनेक्शन का प्रमाण बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे