स्कॉलरशिप परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तारीख
Scholarship Exam Application Date Extended
स्कॉलरशिप परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तारीख


मुंबई, 1 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र स्टेट एग्जामिनेशन काउंसिल ने स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। पहले फार्म भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 तक थी, जिसे 8 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह परीक्षा 22 फरवरी 2026 को होने वाली है।

काउंसिल ने सभी जिलों में एक ही दिन प्री-अपर प्राइमरी स्कॉलरशिप परीक्षा (क्लास 5) और प्री-सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा (क्लास 8) आयोजित की है। काउंसिल कमिश्नर अनुराधा ओक के अनुसार जिन स्कूलों ने अभी तक अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा नहीं किए हैं, उन्हें 8 दिसंबर तक स्कूल की जानकारी का फॉर्म, एप्लीकेशन फॉर्म और रेगुलर फीस के साथ ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। यह जानकारी 15 दिसंबर तक और उसके बाद लेट फीस के साथ 31 दिसंबर 2025 तक जमा की जा सकती है। इसके बाद फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार