Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-18 वर्षीय इंफ्लुएंसर प्रिंस पटेल की सड़क दुर्घटना में मौत
सूरत, 01 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के सूरत शहर के ब्रेड लाइनर सर्कल के पास तेज़ रफ्तार बाइक का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जहां “स्पीड की मस्ती, मौत की सज़ा” की कहावत हकीकत बन गई। महज़ 18 साल के होनहार युवा और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रिंस पटेल की ओवर-स्पीडिंग के कारण हुए भीषण बाइक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
प्रिंस अपनी केटीएम आरसी स्टाइल बाइक से यूनिवर्सिटी रोड की ओर से आ रहा था और ब्रेड लाइनर ब्रिज से नीचे उतर रहा था। उतरते समय बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसने नियंत्रण खो दिया और बाइक तेज़ धमाके के साथ डिवाइडर से जा टकराई। हादसे की तीव्रता इतनी भयावह थी कि प्रिंस का सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना देखने वालों के दिल दहल गए और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
मां की मेहनत और सपनों पर फिरा पानी : डीसीपी
इस घटना पर ट्रैफिक डीसीपी पन्ना मोमया ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि, “प्रिंस की मां ने कड़ी मेहनत कर उसे पढ़ाया-लिखाया था, लेकिन तेज़ रफ्तार ने उसके सारे सपने छीन लिए।” उन्होंने बताया कि आजकल युवा रील बनाने के जुनून में जानबूझ कर तेज़ बाइक चला रहे हैं, जो अत्यंत खतरनाक और जानलेवा साबित हो रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रिंस ने अपनी मौत से सिर्फ दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की थी, जिसमें वह मौत, स्वर्ग और जीवन के बाद की दुनिया जैसी बातें करता दिखाई दिया था। उस वीडियो के शब्द आज हकीकत बन कर सामने आ गए, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है।
ट्रैफिक डीसीपी ने नागरिकों, युवाओं और खासकर अभिभावकों से अपील की है कि बाइक स्टंट और ओवर-स्पीडिंग के लालच में रील बनाना जानलेवा है। सुरक्षा हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें। सोशल मीडिया की दिखावे वाली दौड़ में अपनी जान से खिलवाड़ न करें।
पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है और पूरे शहर में यातायात सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी में भी जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे