Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गौतम बुद्ध नगर, 4 नवंबर (हि.स.)। थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र के औरंगपुर गांव के रहने वाले मनोज नागर की 19 वर्षीय बेटी अलका गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह सोमवार की शाम विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव को लौट रही थी। उन्होंने बताया कि उसी दौरान एनआरआई सिटी के सामने एक तेज रफ्तार कार सवार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए छात्र की स्कूटी मे जोरदार टक्कर मार दिया। हादसा इतना भीषण था कि इसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपित चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी