हजारीबाग पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
एसपी जानकारी देते हुए


हजारीबाग, 6 अक्टूबर( हि.स.)। झारखंड में हजारीबाग पुलिस ने बिहार और झारखंड में कई अपराधों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी मोहम्मद दानिश इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह उत्तम यादव सहित कई अन्य गैंग के साथ मिलकर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और गोलीकांड जैसी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को बताया कि दानिश इकबाल को नगवा टोल प्लाजा के पास से रविवार रात गिरफ्तार किया। उसके पास से फर्जी पहचान पत्र, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए हैं। दानिश ने पूछताछ में हत्या, लूट, फिरौती और बम हमलों में शामिल होने की बात कबूल की है। वह उत्तम यादव और साईको टाइगर गिरोह के साथ कई जिलों में सक्रिय था। उस पर 5 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड राज्य के हजारीबाग, चतरा और बिहार राज्य के गयाजी व औरंगाबाद जिला में सक्रिय अपराधकर्मी उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साईको टाईगर, फोटो खान सहित अन्य के साथ मिलकर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और फायरिंग जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला दानिश इकबाल, नगवा टोल प्लाजा के आस पास आने वाला है।

उन्होंने बताया कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये लोहसिंघना थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसका पालन करते हुए थाना प्रभारी रविवार रात करीब दो बजे दल-बल से साथ निकले और जब थाना क्षेत्र के नगवा हवाई अड्डा के पास पहुंचे, तो एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस पार्टी को करीब आते देख वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया, तभी सशस्त्र बल ने घेर कर उसे पकड़ लिया।

एसपी के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बिहार के गयाजी जिला के शेरघाटी का रहने वाला है। उसने बताया कि वह उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साईको टाईगर, फोटो खान गैंग का सरगना है। इस गैंग में उसके अलावा झारखण्ड और बिहार के 15-20 लड़के मुख्य रूप से संगठित अपराध करते हैं। गैंग के सदस्य व्यपारियों, कारोबारियों और कंपनियों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम वसूलने का काम करते हैं। आरोपित ने यह भी बताया गैंग के सदस्यों ने दिसम्बर 2024 में हजारीबाग में उदय साव को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूर्व में गयाजी जिला के आमस में अनवर अली हत्या कांड को भी इसी गैंग से सदस्यों ने अंजाम दिया था।

आरोपित ने गुरुआ थाना क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट के कैम्प में मजदूरों के साथ मारपीट, रेकी एवं गोली-बारी की घटना, इसी वर्ष डॉ. तपेश्वर प्रसाद को जान मारने की नियत से उनके क्लीनिक पर बम फेंककर जानलेवा हमला करने की बात भी स्वीकार की है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे