Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। आम बीमा सेवानिवृत कर्मचारी समिति की 13वीं वार्षिक साधारण सभा पी सी जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा को न्यू इंडिया और युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के एन भंडारी, पी सी जैन, देवदत्त गज्जा, रवि मेहता और अनिल भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार ने पेंशन धारकों की लंबित मांग को स्वीकार करते हुए पारिवारिक पेंशन को 15 से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का निर्णय ले लिया है और जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
सभा प्रारंभ होने से पहले दीप प्रज्ज्वलित कर उर्मिला भंडारी और उषा मेहता ने सरस्वती वंदना की। समिति के तीन वर्ष की अवधि के लिए निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए,जिसमें विजय पटवा अध्यक्ष,एम के गुप्ता,सुनील भंडारी और महेंद्र मेहता उपाध्यक्ष, देवदत्त गज्जा सचिव,महेश संतानी संयुक्त सचिव,रवि मेहता कोषाध्यक्ष और अखिलेश जैन सह कोषाध्यक्ष चुने गए। सभा का संचालन विजय पटवा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश