Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 91.54 ग्राम स्मैक और 81,820 नकद बरामद किए हैं। आरोपित महिला की पहचान जहांगीरपुरी निवासी रजनी के रूप में हुई है।
उत्तर पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने आज बताया कि 13 अक्टूबर की शाम करीब 5:05 बजे सिपाही तानुज और महिला सिपाही रिंकू इलाके में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान एक महिला पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा कर उसे सी-ब्लॉक स्थित पार्क गेट के पास दबोच लिया।
तलाशी के दौरान महिला के पास से एक नारंगी रंग के पॉलिथीन बैग में 81,820 नकद और एक पारदर्शी पॉलीथीन में 91.54 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि वह पिछले कई महीनों से नशे का धंधा कर रही थी। वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से स्मैक लाकर ग्राहकों को मांग पर सप्लाई करती थी। फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित महिला के कौन-कौन से गिरोह या अन्य नशा तस्करों से संबंध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी