Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे बोर्ड के सुरक्षा महानिदेशक (डीजी सेफ्टी) हरि शंकर वर्मा ने बुधवार को पूर्व रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए आपदा प्रबंधन योजना जारी की।
पूर्व रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुरक्षा प्रबंधन, दुर्घटना रोकथाम और परिचालन अनुशासन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह बैठक पूर्व रेलवे मुख्यालय में डीजी (सुरक्षा) हरि शंकर वर्मा और पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊसकर की उपस्थिति में आयोजित हुई।
पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आपदा प्रबंधन योजना का उद्देश्य किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित, समन्वित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। यह पूर्व रेलवे की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
अपने दौरे के दौरान वर्मा ने पूर्व रेलवे के कई प्रमुख परिचालन स्थलों का निरीक्षण किया और ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारियों एवं क्रू सदस्यों के साथ बातचीत की। उन्होंने जमीनी स्तर पर सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा भी लिया।
इस अवसर पर पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर