Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)।सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी शुक्रवार को मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई।
इस जोड़ी ने मलेशिया की येव सिन ओंग और ई यी टेओ की जोड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 26-24, 21-15 से हराया।
पिछले संस्करण के उपविजेता सात्विक और चिराग का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सेउंग जे सियो से मुकाबला होगा।
पहले गेम में सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 28 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में शुरुआती बढ़त बना ली।
दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने संघर्ष किया और मध्यांतर तक अधिकांश समय बढ़त बनाए रखी। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने स्कोर 11-11 से बराबर कर लिया। इसके बाद सात्विक और चिराग ने अविश्वसनीय वापसी की और अगले 17 में से 13 अंक जीतकर मैच अपने नाम कर लिया और लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
जीत के बाद चिराग ने कहा, “निश्चित रूप से, साल की एक अच्छी शुरुआत। हम 2025 की इससे बेहतर शुरुआत नहीं कर सकते थे। हम अभी भी टूर्नामेंट में जितना संभव हो उतना आगे जाना चाहते हैं और आशा करते हैं कि हम ऐसा करेंगे।”
आयोजन स्थल को सर्वश्रेष्ठ में से एक बताते हुए उन्होंने कहा: “एथलीटों के रूप में, ये वे स्टेडियम हैं जिनमें आप खेलना चाहते हैं, आप खचाखच भरे मैदानों में खेलना चाहते हैं। हम इससे बेहतर भीड़ की उम्मीद नहीं कर सकते थे। जाहिर है, वे मलेशियाई लोगों का समर्थन कर रहे थे क्योंकि वे स्थानीय जोड़ी थे। एक पेशेवर के तौर पर, यह खेलने के लिए सबसे अच्छे स्टेडियमों में से एक है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे