स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद ने वीवीआईपी गाजियाबाद को छह विकेट से हराया
10 वीं दिल्ली-एनसीआर क्रिकेट लीग में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद ने वीवीआईपी गाजियाबाद
स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद ने वीवीआईपी गाजियाबाद को छह विकेट से हराया


मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। नोएडा में खेली जा रही 10 वीं दिल्ली-एनसीआर क्रिकेट लीग में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद ने वीवीआईपी गाजियाबाद को छह विकेट से हरा दिया।

गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित लीग के मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वीवीआईपी क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद की टीम 136 रन ही बना सकी। स्प्रिंगफील्ड के गेंदबाज मो. शहरान ने चार और मो. कैफ ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने कप्तान मो. कैफ के नाबाद 67 रन और श्रेयांश यादव के 25 रन की मदद से छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मो. कैफ को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, मो. शहरान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। इस मौके पर टीम के कोच मो. हसीन, राहुल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल