Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सागर, 10 जनवरी (हि.स)। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले में बने जू में रेस्क्यू करते हुए दो मगरमच्छों को पकड़ा है। वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों मगरमच्छ को मेडिकल जांच के बाद किसी डैम में छोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने बीते दिनों सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में करीब 150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। टीम को फर्म में साझेदारी करने वाले राठौर के भाई और परिजनों के यहां से बड़ी मात्रा में सोना और कैश मिला था। छापे के दौरान पूर्व विधायक के घर पर 3 मगरमच्छ होने की सूचना मिली। राठौर के यहां मगरमच्छ होने की सूचना के बाद शुक्रवार को वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किए जाने की चर्चा सुबह से ही चलती रही। दोपहर तक यहां बंगले के बाहर गहमागहमी रही। वहीं बंगले के कर्मचारी लोगों को वहां से अलग करते रहे, लेकिन दोपहर बाद वनविभाग का अमला पहुंचा। जो कुछ देर बंगले के बाहर रुकने के बाद अंदर चला गया। बंगले के अंदर से दो मगर मच्छ पकड़े गए हैं।
सूचना थी कि यहां तीन मगरमच्छ थे। रेस्क्यू के दौरान एक मगरमच्छ हिंसक हो गया था, इसीलिए अभी नहीं पकड़ा जा सका। वहीं वन विभाग ने यह पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी। इसको लेकर सीसीएफ, उत्तर वन मंडल डीएफओ, एसडीओ व रेंजर ने फोन पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
जानकारी के मुताबिक राठौर बंगले के अंदर सालों से कैलाश मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर अधिकतर कांच से बना है, इसीलिए इसे कांच मंदिर भी बोलते हैं। इसी मंदिर परिसर में एक निजी जू भी बना है। इसमें मगरमच्छ, हिरण, चीलत व कई प्रजाति के पक्षी भी हुआ करते थे। एक समय यहां स्कूली बच्चे भ्रमण के लिए जाते थे। धीरे-धीरे अन्य दर्शनीय स्थल बनने से यहां लोगों की कम आवाजाही हुई। वर्तमान में बहुत कम लोग ही यहां जाते हैं, लेकिन जू सार्वजनिक है, जहां आम लोग भी जाकर मगरमच्छ सहित अन्य पक्षियों को देख सकते हैं।
सागर के मुख्य वन संरक्षक अनिल सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक के निवास से दो मगरमच्छ रेस्क्यू किए गए हैं, जिन्हें नौरादेही टाइगर रिजर्व को सौंप दिया है। शनिवार को उन्हें टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली नदी में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के निवास पर बने तलाब में तीन और मगरमच्छ होने का अनुमान है। रेस्क्यू टीम ने तालाब में जाल बिछा दिया है। शनिवार को मोटर लगाकर तालाब का पानी निकाल जाएगा और वहां मौजूद सभी मगरमच्छ को रेस्क्यू कर टाइगर रिजर्व भेजा जाएगा। सभी वन्यजीव के रेस्क्यू होने के बाद संबंधित के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर