Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। बहादराबाद थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में सुशील कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा लिखित शिकायत दी गयी थी। शिकायत के अनुसार राहुल वर्मा पुत्र रामजवारी वर्मा नाम के व्यक्ति ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर वर्ष 2023 में 30 लाख रूपये धोखाधडी से ठग लिये हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद पुलिस द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए आरोपित राहुल वर्मा को विनय एन्कलेव कॉलोनी रानीपुर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि मूल रूप से करनाल हरियाणा निवासी राहुल वर्मा वर्तमान में रानीपुर क्षेत्रांतर्गत किराए के मकान पर रहता है। इस से पूर्व भी वह कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला