दो वाहन चोर गिरफ्तार
गुवाहाटी, 11 सितंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस ने कार चोरी मामले में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जोराबाट पुलिस चौकी की एक टीम ने बीती रात पुलिस चौकी क्षेत्र के आठ माइल में एक एक्सटर वा
दो वाहन चोर गिरफ्तार


दो वाहन चोर गिरफ्तार


दो वाहन चोर गिरफ्तार


गुवाहाटी, 11 सितंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस ने कार चोरी मामले में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि जोराबाट पुलिस चौकी की एक टीम ने बीती रात पुलिस चौकी क्षेत्र के आठ माइल में एक एक्सटर वाहन (एआर-09डी-5982) को रोका। वाहन पिछले महीने पासीघाट से चोरी होने की सूचना मिली थी। इस मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान सिमेन सपोरी के रातुल दोलोई (30) और पासीघाट के राहुल विश्वकर्मा (24) के रूप में की गई है । घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों वाहन चोरों से सघन पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी