Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दक्षिण 24 परगना, 01 अगस्त (हि.स.)। गुरुवार को पश्चिम बंगाल में हो रहे भारी बरसात के बीच दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थानांतर्गत झड़खाली हेरोवांगा इलाके में स्थित विद्यासागर विद्यामंदिर की 11 शिक्षक-शिक्षिकाएं एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं जब स्कूल से वापस लौट रहे थे तो हादसा हुआ।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एक मैजिक वैन से कैनिंग लौट रहीं थीं, तभी मैजिक वैन पलट गई काली बटतला इलाके में पलट गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचाया जहां तीन शिक्षिकाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया। इस बीच, दुर्घटना की खबर पाकर कैनिंग थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस कर्मियों ने घायलों से बातचीत कर जानकारी ली कि पूरी घटना कैसे हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा