Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 28 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु में 85 प्रतिशत स्नातक मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के नीट-यूजी के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद राज्य और केंद्रीय काउंसलिंग एजेंसियां अपनी-अपनी वेबसाइटों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में नीट-यूजी काउंसलिंग चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय की चयन समिति द्वारा की जाती है। उम्मीदवारों को tnmedicalselection.net पर अपने विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हाल ही में एक अधिसूचना में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय ने कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवेदकों को अपने प्रमाण पत्रों के साथ तैयार रहना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी / पवन कुमार श्रीवास्तव