Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधान परिषद के उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में विधानभवन पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व बीकापुर के विधायक अमित सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नामांकन दाखिल करने से पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे एमएलसी प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य का स्वागत किया गया। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वह नामांकन दाखिल करने गये। विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था। विधान परिषद में इस सीट का कार्यकाल जुलाई 2028 तक होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहोरन लाल मौर्य चुनाव जीतकर विधान परिषद में पहुंचेंगे और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बहोरन लाल मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।
बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का 'पीडीए' से कोई लेना देना नहीं। उन्हें अपने घर के अलावा किसी की चिंता नहीं। अखिलेश ने यादव परिवार के लोगों को टिकट दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण रूप से दलितों व पिछड़ों के साथ है। विपक्ष ने पिछड़े, दलित को भड़काने की कोशिश की।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश