कबीर, रचना और मिताली ने भरा नामांकन
हुगली, 29 अप्रैल (हि.स.)। हुगली जिले की कुल तीन लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण में आगामी 20 में को
कबीर, रचना और मिताली ने भरा नामांकन


कबीर, रचना और मिताली ने भरा नामांकन


कबीर, रचना और मिताली ने भरा नामांकन


कबीर, रचना और मिताली ने भरा नामांकन


हुगली, 29 अप्रैल (हि.स.)। हुगली जिले की कुल तीन लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण में आगामी 20 में को चुनाव होना है इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है सोमवार को हुगली जिले के तीन दिग्गज उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। श्रीरामपुर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कबीर शंकर बोस ने इस दिन अतिरिक्त जिला आयुक्त (भूमि एवं भूमि राजस्व) कुहुक भूषण के पास अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार के नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उत्तरपाड़ा से जुलूस के साथ मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद कवि शंकर घोष ने कहा कि वह श्रीरामपुर लोकसभा सीट से इस बार एक लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे।

वहीं दीदी नंबर 1 और चुगली लोकसभा सीट से चुनाव कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। चुंचूड़ा खदीना चौराहे से जुलूस लेकर रचना जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंची और जिलाधिकारी मुक्ता आर्य को अपना नामांकन सौंपा।

आरामबाग की तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मिताली बाग ने अतिरिक्त जिला आयुक्त विकास अमितेंदु पाल के पास अपना नामांकन दाखिल किया।

सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाले तृणमूल कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार आत्मविश्वास से भरपूर से और उन्होंने कहा कि वे बड़े अंतर से जीतेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय / गंगा