तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित पेशेवरों की बढ़ रही मांग : प्रो.फनी
कानपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। उभरते उद्योगों में सीएडी और विश्लेषण आईओटी, मशीन लर्निंग, एआई और एंबेडेड
तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित पेशेवरों की बढ़ रही मांग: प्रो.फनी


कानपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। उभरते उद्योगों में सीएडी और विश्लेषण आईओटी, मशीन लर्निंग, एआई और एंबेडेड सिस्टम आदि जैसे तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग बढ़ रही है।

यह साझेदारी पारंपरिक पाठ्यक्रम और उद्योग केंद्रित व्यावहारिक शिक्षा शास्त्र के साथ उभरते क्षेत्रों की प्रशिक्षित पेशेवरों की कमी को पूरा करने में मदद करेगी। यह बातें बुधवार को एक महत्वपूर्ण सहयोग की घोषणा के मौके पर ईएंडआईसीटी अकादमी आईआईटी कानपुर के मुख्य अन्वेषक प्रो.फनी ने कही।

उन्होंने कहा कि आईएफएसीईटी (IFACET), आईआईटी कानपुर स्काई स्किल एकेडमी के साथ साझेदारी में अनुसंधान और नवाचार में अपनी विशेषज्ञता का सहयोग करेगा, ताकि संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षिक सामग्री संयुक्त रूप से विकसित की जा सके।

स्काई स्किल एकेडमी के सीईओ श्री हिमांशु शेखर पांडा ने कहा कि हम आईएफएसीईटी (IFACET), आईआईटी कानपुर के साथ हाथ मिलाकर रोमांचित हैं। यह एक अग्रणी संस्थान है। इसे अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान कौशल के लिए जाना जाता है। यह सहयोग अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों में सुलभ और किफायती शिक्षा प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाता है।

इस सहयोग के माध्यम से पेश किए जाने वाले ऑनलाइन पाठ्यक्रम आने वाले महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। पंजीकरण विवरण और पाठ्यक्रम की जानकारी जल्द ही स्काई स्किल अकादमी और आईएफएसीईटी (IFACET) वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

आईआईटी कानपुर द्वारा स्थापित आईआईटीके फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड कंसल्टिंग, एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने उभरती अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू करने के लिए स्काई स्किल अकादमी के साथ एक महत्वपूर्ण सहयोग की घोषणा की। इस सहयोग के तहत इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी और पावरट्रेन, ऑटोनॉमस वीइकल और एडीएएस (ADAS), एंबेडेड सिस्टम, वीइकल डिजाइन और विश्लेषण, एएनएसवाईएस (ANSYS), सॉलिडवर्क्स और अन्य उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में उपलब्ध पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों को उद्योग-प्रासंगिक ज्ञान के साथ सशक्त बनाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप