Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 12 दिसंबर (हि.स.) । थाना अलीगंज क्षेत्र के रोहतापुर गांव में देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब दबंगों ने परचून दुकानदार को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान 16 वर्षीय सतपाल के भाई दिनेश के रूप में हुई है। यह घटना उस वक्त हुई जब दिनेश दुकान बंद करके अपने घर के बरामदे में सो रहा था। तीनों आरोपित एक मंत्री के करीबी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।
सतपाल ने पुलिस को बताया कि मृतक दिनेश और उसके परिवार को पिछले कई महीनों से महुआ गांव के निवासी खमानी, बृजपाल और अशोक द्वारा दबंगई का सामना करना पड़ रहा था। ये आरोपी दुकान पर सामान लेने के बाद पैसे नहीं देते थे और पैसे मांगने पर मारपीट करते थे। 20 अक्टूबर को भी इस बात लेकर विवाद हुआ था, जब दिनेश ने पैसों के लिए दबंगों से बात की थी। इसके बाद खमानी ने पुलिस को जानकारी दी, और पुलिस ने दिनेश और उसके भाई को हिरासत में लेकर 151 के तहत चालान कर दिया था। इससे दोनों पक्षों के बीच रंजिश और बढ़ गई थी। बीती रात जब दिनेश अपनी दुकान बंद करके अपने घर के बरामदे में सो रहा था, तभी तीनों आरोपी खमानी, बृजपाल और अशोक ने मिलकर उसे निशाना बनाया। आरोपियों ने दिनेश को सीने में गोली मारी और मौके से फरार हो गए। दिनेश का भाई सतपाल यह सब देख रहा था, तो उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। दिनेश खून से लथपथ पड़ा हुआ था। यह देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। दिनेश की मां, तारावती का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के अन्य सदस्य भी इस कायरतापूर्ण हत्या से सदमे में हैं। मृतक सात भाई-बहनों में से पांचवें नंबर पर था। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस ने गोली चलाने वाले तीनों आरोपिताें को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थान प्रभारी ने गुरूवार काे बताया कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा है कि अगर आरोपी मंत्री के करीबी होते हुए भी इस घटना में शामिल हैं, तो प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव को नकारते हुए कानून के दायरे में रहते हुए जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार