Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोहान्सबर्ग, 12 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पाकिस्तान के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टेम्बा बावुमा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हुई है। रबाडा 2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम के एकदिनी सेटअप में लौटे हैं। वहीं, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन को दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
पहली बार प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में शामिल किया गया है। 18 वर्षीय खिलाड़ी पहले से ही टी20 क्रिकेट में छाया हुआ है। मफाका ने 9.71 की औसत से 21 विकेट लेने के बाद इस साल की शुरुआत में अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में ओटनील बार्टमैन के अलावा, ऑलराउंडर मार्को जानसन और एंडिले फेहलुकवायो भी टीम में शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के कोच रॉब वाल्टर ने चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए चुनी गई टीम को मजबूत और ट्राफी जीतने का दावेदार बताया है। वाल्टर ने आगे कहा कि हमने अपनी सबसे मजबूत टीम का चयन किया है, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी मैच विजेता बनने में सक्षम है। हम यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि यह टीम एक साथ कैसा प्रदर्शन करती है।
वाल्टर ने पैर की अंगुली में लगी चोट की वजह से एनरिक नॉर्टजे के टीम से बाहर होने को अनलकी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर नॉर्टजे भी टीम के साथ होते तो गेंदबाजी की धार और पैनी होती।
पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला पार्ल में 17 दिसम्बर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच कैपटाउन में 19 दिसंबर और तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय