Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
'ग्रामीणों को बरसात के दिनों में अब नहीं होगी परेशानी
पश्चिम चम्पारण(बगहा),12दिसम्बर(हि.स.)।मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर घोटवा टोला गांव के नजदीक जंगली नाले पर बन रहे लचका का निर्माण कार्य प्रशासन ने पूरा कर लिया है। इस लचका के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी का माहौल दिख रहा है।
ग्रामीणों में सकलदेव महतो त्रिलोकी महतो आदि ने बताया कि बरसात के दिनों में गांव से निकलने में जंगली नाले के पानी के तेज बहाव के कारण काफी परेशानी होती थी, किंतु मुख्यमंत्री के गांव में आने की संभावना के बाद प्रशासन द्वारा लचका का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस सन्दर्भ में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने बताया कि गुणवत्ता के साथ लचका निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो गया है। अब ग्रामीणों को बरसात के दिनों में परेशानी नहीं होगी। इसे मनरेगा के माध्यम से निर्माण किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी