Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 12 दिसंबर (हि. स.)। हावड़ा की ड्रेनेज कैनाल रोड का नाम अब महान फुटबॉलर दिवंगत शैलेन मान्ना के नाम पर रखा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस सड़क का उद्घाटन किया। यह फैसला उन्होंने दो दिन पहले अपने दीघा दौरे के दौरान लिया था।
मंगलवार को दीघा जाते समय मुख्यमंत्री ने डुमुरजला हेलीपैड ग्राउंड से ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि ड्रेनेज कैनाल रोड का नाम बदलकर शैलेन मान्ना के नाम पर रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाने की व्यवस्था करने को भी कहा।
जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क का नामकरण और सजावट का काम पूरा किया। मुख्यमंत्री दीघा से लौटने के बाद डुमुरजला हेलीपैड पर उतरीं और वहां से पैदल चलते हुए ड्रेनेज कैनाल रोड पहुंचीं। यहां उन्होंने 'शैलेन मान्ना सरनी' नामक पट्टिका का अनावरण किया और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर संतोष जताते हुए कहा कि हावड़ा में शैलेन मान्ना के नाम पर कोई सड़क नहीं थी। उनकी याद में यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने कम समय में इसे पूरा कर दिखाया, इसके लिए मैं धन्यवाद देती हूं।
शैलेन मान्ना भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक थे और उन्होंने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर