Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से गुरुवार को नई दिल्ली स्थित वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लॉक में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी के साथ मुलाकात हुई। पंकज चौधरी ने कहा कि इस दौरान एक सार्थक द्विपक्षीय बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हमारी चर्चा ने भारत और भूटान के बीच मजबूत बंधन को मजबूत किया।
पंकज चौधरी ने आगे कहा कि एशिया में दो करीबी दोस्त आपसी विकास और विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि हम अपने संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो अंततः एशिया के उज्जवल भविष्य में योगदान देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर