Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,29 नवंबर (हि.स.) खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हॉकी संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 21 दिसम्बर, तक इटावा में किया जा रहा है।
इस संबंध में शुक्रवार को क्रीडा अधिकारी अतुल कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के सब जूनियर बालिका हॉकी खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 4 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित सब जूनियर हॉकी खिलाड़ी ही दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में प्रातः 9.30 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगी। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जो इटावां में आयोजित हो रही है, में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव