Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 की शूटिंग पूरी होने वाली है। हाल ही में फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग से पहले मेकर्स ने जश्न
मनातेे बड़े कलाकारों के साथ वाली एक फोटो शेयर की है। इस फिल्म को दर्शक उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।
साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 अपनी पांचवीं किस्त लगभग तैयार है। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म मनोरंजन, मस्ती, कॉमेडी का पांच गुना ज्यादा डोज ले कर आ रही है। यह लंदन से फ्रांस, स्पेन और वापस यूके तक एक शानदार क्रूज में शूट की गई बड़ी बजट की फिल्मों में से एक है। हाउसफुल 5 एक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और कई अन्य शामिल हैं। फिल्म का तरुण मनसुखानी ने निर्देशित की है। यह फिल्म 6 जून, 2025 को रिलीज़ होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे