Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा अपने साइलेंट डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं। पर्दे पर 'खामोश' कहकर सबको चुप कराने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में एक बार उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें 'खामोश' कर दिया था। दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताईं। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के साथ कुछ निजी बातें भी पेश की।
शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी का एक और मजेदार किस्सा है, उनकी समय पर न पहुंचने की आदत। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि वह अपनी शादी में भी तीन घंटे लेट हो गए थे। शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा की प्रेम कहानी एक ट्रेन यात्रा से शुरू हुई। उस सफर में दोनों आमने-सामने बैठे थे। इसी सफर के दौरान शत्रुघ्न और पूनम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने लगे। पूनम की मौसी को शत्रुघ्न पसंद थे, इसलिए उन्होंने उन्हें मुंबई में अपने घर का पता दिया और पूनम और शत्रुघ्न दोस्त बन गए। 14 साल की इस दोस्ती के बाद वे शादी के बंधन में बंध गए।
एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया था। उन्होंने पूनम को अपने परिवार का 'मुख्य आधार' बताया और उन्हें अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर में संतुलन बनाने का श्रेय दिया। वह एक महान महिला हैं और हमारे घर का स्तंभ हैं। उसके लिए घर ही सब कुछ है। भले ही मैं बाहर शूटिंग कर रहा था, फिर भी पूनम ने बच्चों को कभी अकेला नहीं छोड़ा, जो उनके समर्पण का प्रतीक है। शत्रुघ्न और पूनम के तीन बच्चे हैं, सोनाक्षी सिन्हा, लव सिन्हा और कुश सिन्हा।
-------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे