Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 11 नवंबर (हि.स.)। भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध वरिष्ठ अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तान के शहजादा भट्टी नामक एक गैंगस्टर ने वीडियो संदेश के जरिए मिथुन को धमकी दी है।
इस वीडियो में कहा गया है कि मिथुन के हालिया बयान से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके बदले में उन्हें जान से मारने की चेतावनी दी गई है। वीडियो में मिथुन को 10-15 दिनों के अंदर माफी मांगने की समय सीमा दी गई है, अन्यथा उनकी जान को खतरा बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि मिथुन चक्रवर्ती वर्ष 2021 में भाजपा में शामिल हुए थे। हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के लिए मिथुन कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित ईजेडसीसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान, उन्होंने तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर के उस विवादास्पद बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम अनुपात की बात कही थी। इसके जवाब में मिथुन ने कहा, मैं गृह मंत्री के सामने कह रहा हूं, जो करना होगा, वो करेंगे। हमारी मां भागीरथी है, इस पर किसी को कुछ नहीं कहने देंगे। लेकिन जो भी गलत करेगा, उसे मिट्टी में मिला देंगे।
मिथुन के इस बयान के बाद कोलकाता के कई पुलिस थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। बीते मंगलवार, जोड़ासांको और बउबाजार थाने में कुछ स्थानीय लोगों ने मिथुन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। इसके अलावा, विधाननगर दक्षिण थाने में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इन सभी शिकायतों के बीच अब उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है।
इससे पहले भी पिछले दो महीनों में अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इन धमकियों के पीछे कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है। अभी तक पाकिस्तान से मिली धमकी पर मिथुन चक्रवर्ती की ओर से काेई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर