Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मनामा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बहरीन की मेजबानी में गुरुवार को इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएफ) जिमनासियाड 2024 शुरु हुआ, जिसमें लगभग 70 देशों और क्षेत्रों के 5,300 से अधिक एथलीट और कोच हिस्सा ले रहे हैं।
रिफ्फा के नेशनल स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न देशों और क्षेत्रों की टीमों ने अपने झंडे के साथ मार्च किया।
चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ध्वजवाहक टेबल टेनिस खिलाड़ी ली तियानयांग और ताइक्वांडो एथलीट ली यूकी ने किया। 55 महिला और 48 पुरुष एथलीटों वाली चीनी टीम कई खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगी, जैसे ट्रैक एंड फील्ड, तैराकी, 3x3 बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल और टेबल टेनिस।
गुरुवार को उद्घाटन समारोह में विविध कलात्मक और खेल प्रदर्शन हुए, जो बहरीन की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं, जिसमें सहिष्णुता और भाईचारे के मूल्यों को दर्शाया गया है, साथ ही भाग लेने वाले देशों के प्रदर्शन भी हुए।
31 अक्टूबर तक चलने वाले जिमनासियाड में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, 3x3 बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, मुक्केबाजी, शतरंज, कलात्मक और लयबद्ध जिमनास्टिक और जूडो सहित 26 खेलों की प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। दिव्यांग एथलीटों के लिए एथलेटिक्स, बैडमिंटन और जूडो में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के पहले दिन, बीजिंग के चांगपिंग जिले के कियानफेंग स्कूल की छात्रा ली युक्सुआन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में चीन के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कराटे महिला व्यक्तिगत फॉर्म (17-18 आयु वर्ग) की ब्लू और ग्रीन बेल्ट श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया।
1972 में स्थापित, आईएसएफ एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय खेल संगठन है जो राष्ट्रीय स्कूल खेल निकायों को नियंत्रित करता है और छह से 18 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करता है।
1995 से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा मान्यता प्राप्त, आईएसएफ के 132 सदस्य हैं और यह 30 से अधिक खेलों में सालाना दस से अधिक कार्यक्रम आयोजित करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे