Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी, जो अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, 25 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं। वह 12वीं फेल के बाद अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के लिए विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य फिल्म को अधिकतम दर्शकों तक पहुँचाना है। विक्रांत का उत्तर भारत से गहरा संबंध है, जो उन्होंने मिर्जापुर जैसे सफल शो में अपने शानदार प्रदर्शन से साबित किया है।
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे धीरज सरना ने निर्देशित किया है और इसे बालाजी मोशन पिक्चर्स तथा विकिराण फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किया गया है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके निर्माता हैं।
25 अक्टूबर को पटना में विक्रांत के फैंस के लिए एक खास अवसर होगा, जहां वे अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ बातचीत कर सकेंगे और फिल्म के बारे में जान सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे