Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रदेश में सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के कारण उत्पन्न जन समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रपति के नाम दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लगभग 10 माह के शासन की विफलताओं के कारण उत्पन्न जन समस्याओं से त्रस्त प्रदेशवासियों की मांग प्रदेश की सरकार तक पहुचांकर नींद से जगाने के लिए डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया गया। इसमें सरकार से राज्य में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबें का मुआवजा किसानों को शीघ्र देने, प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, महिला एवं नाबालिग बच्चियों के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाएं, माफिया राज को रोकने के लिए तुरन्त ठोस कार्रवाई करने, बेरोजगार युवाओं को भ्रमित करना बंद कर कांग्रेस सरकार के समय निकाली गई भर्तियों को अपना बताकर झूठी वाहवाही लेना करते हुए नई नौकरियों की विज्ञप्ति निकाल नौकरी देने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, वृद्धावस्था पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, इंदिरा रसोई (अन्नपूर्णा रसोई) आदि को चालू रख बजट देकर और अधिक प्रभावी बनाने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादे की अनुपालना करवा कर हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रदेश में करने, प्रदेश की टूटी एवं बदहाल सड़कों को तुरन्त ठीक करने, प्रदेश में भाजपा नेताओं एवं मंत्रियों के मर्यादित बयानों पर शीघ्र रोक लगाकर प्रदेश में बिगड़ते भाईचारे को रोकने को कारगर कदम उठाने, मुख्यमंत्री भ्रमण-भाषण-भ्रमित करने का कार्यक्रम छोड़ कर बेलगाम हो रही ब्यूरोक्रेसी पर लगाम कस मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करवा कर जनता की समस्याओं को सुन व समझ कर समाधान करवा जनता को राहत दिलवाने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की सभी योजनाएं एवं स्वीकृत विकास परियोजनाओं-कार्यों को समीक्षा के नाम शीघ्र शुरू करवाने, नवम्बर एवं जनवरी में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों से एक राज्य-एक चुनाव के जुमले से उत्पन्न भ्रम की स्थिति को दूर कर शीघ्र नियत समय पर स्वायत्त संस्थाओं एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यक्रम जारी करवाने की मांग की गई।
चतुर्वेदी ने बताया कि डोटासरा के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन व वस्त्र वितरण, वृक्षारोपण, निःशुल्क मेडिकल चैक अप कैम्प, अस्पतालों में मरीजों का फल वितरण, गाेशालाओं में गायों का गुड़, लापसी एवं चारा खिलाने जैसे सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन मनाया। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के जन्मदिन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सतवीर अलोरिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जयपुर देहात के पावटा कस्बे में जयपुर देहात कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव तथा विनोद यादव द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। मालवीय नगर एवं सी-स्कीम ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भोजन पैकेट वितरित किए गए। विद्याधर नगर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तथा विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष मंजू शर्मा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, तत्पश्चात् क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में डोटासरा के 60वें जन्मदिन पर गायों को 60 किलो गुड़, 60 किलो का केक गरीब बच्चों के बीच काटा गया, 60 किलो फल वितरण किया गया। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अभिषेक चौधरी द्वारा अनाथ आश्रम में निःशुल्क भोजन वितरण, गायों को हरा चारा व गुड़ तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। आमेर विधानसभा में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया।
अजमेर देहात के ब्यावर में आशीष पदावत, मनोज एवं प्रवीण जैन ने गौशाला में गायों को चारा खिलाया। पुष्कर में गायों को गुड़, लापसी एवं चारा खिलाया और केक काट कर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का जन्मदिन मनाया। अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन वितरण तथा राजीव गांधी पार्क में वृक्षारोपण किया गया। बारां जिले में जिला कांग्रेस द्वारा गायों को हरा चारा खिलाया और जन्मदिन पर केक काटा गया। बाड़मेर जिले में जिला कांग्रेस द्वारा केक काटा गया तथा इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन करवाया गया। बांसवाड़ा के गढ़ी ब्लॉक में गायों को हरा चारा खिलाया व वृक्षारोपण किया गया। भरतपुर में जिला कांग्रेस द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया तथा इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन वितरण किया गया।
भीलवाड़ा के जिला कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामलाल जाट, जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को चारा तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, शाहपुरा में संदीप जीनगर ने गायों का चारा खिलाया गया। बून्दी में जिला कांग्रेस द्वारा इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन वितरण तथा केक काटा गया, चर्मेश शर्मा द्वारा गायों को चारा खिलाया गया। बीकानेर में शहर व देहात जिला कांग्रेस द्वारा गौशालाओं में गायों का चारा वितरण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। चित्तौड़गढ़ में जिला कांग्रेस तथा प्रमोद सिसोदिया के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, सुरेन्द्र जाड़ावत, जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, बद्री जाट, ललित बोरीवाल भी रहे। चूरू जिला कांग्रेस द्वारा मंदबुद्धि बच्चों के बीच केक काटा गया और उपहार दिया गया। दौसा जिला कांग्रेस कार्यालय में डोटासरा के जन्मदिन पर केक काटा गया जिसमें सांसद मुरारीलाल मीना तथा अन्य प्रत्याशी और अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित रहे। डूंगरपुर में जिला कांग्रेस द्वारा गायों को हरा चारा तथा सागवाड़ा ब्लॉक में इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन तथा गौशालाओं में गायों को गुड़ एवं लापसी खिलायी गयी। धौलपुर में सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा वृक्षारोपण एवं गायों को हरा चारा वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही जिला कांग्रेस द्वारा विधायक रोहित बोहरा एवं संजय जाटव की उपस्थिति में विचार गोष्ठी और इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया। श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में रक्तदान शिविर, गायों को हरा चारा व गुड़, लापसी खिलाया गया। हनुमानगढ़ के सभी ब्लॉकों में गायों को हरा चारा व गुड़, लापसी खिलायी गयी। इसके साथ ही जिला कांग्रेस द्वारा मूक-बधिर बच्चों को भोजन व फल वितरण तथा अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया। जैसलमेर में जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। झालावाड़ में सभी ब्लॉकों में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया तथा जिला कांग्रेस द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन करवाया गया। झुन्झुनूं की सूरजगढ़ में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया और खेतड़ी में केक काटा गया और इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन करवाया गया। जालोर में जिला कांग्रेस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जोधपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस द्वारा गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया और गरीबों को निःशुल्क भोजन करवाया गया। कोटा देहात में जिला कांग्रेस द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया और स्कूलों में निःशुल्क भोजन एवं अध्ययन सामग्री बांटी गई। कोटा शहर में गौशालाओं में जिला कांग्रेस द्वारा गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। नागौर में जिला कांग्रेस एवं समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा केक काटकर जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन करवाया गया। राजसमंद में गायों को हरा चारा व गुड़, अस्पतालों में फल वितरण एवं निःशुल्क भोजन करवाया गया। सिरोही जिले में जिला कांग्रेस ने वृक्षारोपण किया। सीकर जिला कांग्रेस द्वारा कस्तूरबा गांधी मंदबुद्धि विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क भोजन करवाया गया तथा गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। सवाईमाधोपुर में जिला कांग्रेस द्वारा अस्पतालों में फल वितरण तथा गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया।
डोटासरा के जन्मदिन पर टोंक जिला कांग्रेस द्वारा गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस ने केक काटा तथा गायों को हरा चारा व गुड़ लापसी खिलायी तथा अस्पतालों में फल वितरण किया गया। पाली जिले में विधायक भीमराज भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काट कर डोटासरा को जन्मदिन की बधाई दी। जिला कांग्रेस द्वारा गायों को हरा चारा व गुड़ लापसी खिलायी गयी, सुमेरपुर में मंदबुद्धि बच्चों को भोजन खिलाया गया। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस द्वारा गौशालाओं में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया तथा स्कूली बच्चों में किताबें एवं अस्पतालों में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। देहात जिला कांग्रेस ने गायों को हरा चारा व गुड़ लापसी खिलाकर डोटासरा का जन्मदिन मनाया। डोटासरा के जन्मदिन पर कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित