घोसी विस उपचुनाव में करीब 51 प्रतिशत मतदान
मऊ़ 05 सितंबर (हि.स)। जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव में मतदान निष्पक्ष और शान्ति पूर्ण तरीके से स
voting karte matdata


मऊ़ 05 सितंबर (हि.स)। जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव में मतदान निष्पक्ष और शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शाम 6:00 बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। 8 सितंबर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ ।मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाया गया । जहां पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में ईवीएम मशीन की रखवाली की जाएगी। घोसी विधानसभा उपचुनाव में 239 मतदान केन्द्रों पर 455 बूथों पर मतदान हुआ। नतीजे 8 सितंबर को आएंगे।

बताते चलें कि इस सीट के पिछली दो विधान सभा चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा। जहां 2019 में हुए उपचुनाव में 58.67 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं पिछले साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 58.59 रहा था। अब तो यहां आने वाले 8 सितंबर को ही पता चल पाएगा कि कम मतदान से किसे फायदा हुआ और किसको नुकसान।

कम मतदान होने से सपा और भाजपा दोनों ही खेमे में हलचल बढ़ गई है । ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर है लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान होने से दोनों ही पार्टियों को नींद उड़ गई है ।दोनों ही पार्टियों ने कम मतदान का अनुमान नहीं लगाया था।

हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण/पदुम नारायण