स्वर्ण पदक नहीं जीत पाने से थोड़ा दुखी हूं : रोशिबिना देवी नाओरेम
नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी नाओरेम ने कहा कि एशियाई खेलों में रजत पदक ज
Asian Games silver medallist Roshibina Devi


नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी नाओरेम ने कहा कि एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर उन्हें अच्छा लग रहा है, लेकिन स्वर्ण पदक न जीत पाने से वह थोड़ा दुखी हैं।

रोशिबिना देवी ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे रजत पदक जीतकर अच्छा लग रहा है लेकिन मैं स्वर्ण पदक नहीं जीत पाने से थोड़ा दुखी भी हूं। मैंने इस खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। मैं इसे सुधारूंगी। मैंने इस खेल में गलतियां कीं और बेहतर खेला। मैं नवंबर में आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत करूंगी और देश के लिए पदक जीतने की कोशिश करूंगी

रोशिबिना देवी के कोच कुलदीप हांडू ने साई मीडिया से कहा, “उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट था क्योंकि पिछले साल उन्होंने कांस्य पदक जीता था। हालाँकि, हमें सोने की उम्मीद थी, लेकिन थोड़ी कमी रह गई। हम विश्व चैंपियनशिप से पहले कमियों पर काम करेंगे और वह वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।'

रोशिबिना देवी देवी ने भारतीय उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बुधवार को वुशु 60 किग्रा फाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक और पदक पक्का किया। रोशिबिना देवी फाइनल में घरेलू पसंदीदा खिलाड़ी ज़ियाओवेई वू से 2-0 से हार गईं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील