भोपाल: दो दिन और चलेगा बूंदाबांदी का दौर, 28 से आएगा नया सिस्टम
भोपाल, 26 सितंबर (हि.स.)। सितंबर महीने में अब तक औसत 11 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इस महीने की सामान
भोपाल। सितंबर में हुई अच्छी बारिश के बावजूद प्रदेश के 6 जिले अभी भी रेड जोन में हैं।


भोपाल, 26 सितंबर (हि.स.)। सितंबर महीने में अब तक औसत 11 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इस महीने की सामान्य बारिश 6 इंच है। इससे प्रदेश सूखे से बाहर तो निकला ही, ओवरऑल बारिश का आंकड़ा भी बराबरी पर आ गया है। प्रदेश में अब तक औसत 36.94 इंच पानी गिर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर से फिर नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके प्रभाव से इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में फिर से बारिश होगी।

वर्तमान में सक्रिय सिस्टम के कमजोर पड़ जाने के बावजूद प्रदेश में बूंदाबांदी या हल्की बारिश का दौर अभी जारी है। सोमवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। धार में डेढ़ इंच पानी बरस गया।भोपाल, गुना, इंदौर और नौगांव में भी हल्की बारिश हुई। नर्मदापुरम में भी हल्की बारिश हुई। बारिश के इस दौर के कारण प्रदेश के अब सिर्फ छह जिले ही रेड जोन में बचे हैं।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 28 सितंबर से एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसका प्रभाव इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभागों में दिखाई देगा। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में इसका असर कम रहेगा। हालांकि इन संभागों में हल्की बारिश होती रहेगी, लेकिन भारी बारिश का अनुमान नहीं है। डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सिस्टम सक्रिय रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रदेश से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इन परिस्थितियों के चलते अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में धूप-छांव और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव/मयंक