नार्थ जोन कांउसिल की बैठक आज अमृतसर में, अटारी बार्डर पर गिरा पाकिस्तान का ड्रोन, सुरक्षा बढ़ाई गई
चंडीगढ़, 26 सितंबर (हि.स.)। बीएसएफ ने अटारी बार्डर में भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र के खेत में
पाकिस्तानी ड्रोन


चंडीगढ़, 26 सितंबर (हि.स.)। बीएसएफ ने अटारी बार्डर में भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र के खेत में सोमवार रात पाकिस्तान का एक ड्रोन बरामद किया है। इसके बाद मंगलवार को अमृतसर में होने वाली नार्थ जोन कांउसिल की बैठक के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बैठक में उत्तरी भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री भाग ले रहे हैं।

बीएसएफ ने आज सुबह जानकारी दी इस ड्रोन ने रात को अमृतसर क्षेत्र में घुसपैठ की। इससे हेरोइन की खेप भेजी गई थी। मगर यह सरहद पर ही क्रैश होकर गांव धनोए खुर्द के खेतों में गिर गया। गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने इसे जब्त कर लिया। इसे अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/मुकुंद